गोरेगांव : एस टी ड्राइवर को यात्रियों के सामने आरोपी ने की मारपीटघटना का वीडियो आया सामने

    लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत आकोटोला ब्राह्मणी मार्ग पर हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है । मामूली बात को लेकर एस टी बस ड्राइवर को यात्रियों के सामने आरोपी ने मारपीट की है । इस घटना का वीडियो भी सामने आया है । घटना 21 नवंबर को सुबह 9:30 बजे के दौरान की बताई जा रही है । एस टी ड्राइवर घोटी निवासी मोहम्मद शाहिद मो. सफी शेख की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस थाने में आरोपी तिल्ली मोहगांव निवासी विजेश चंपकलाल अग्रवाल उम्र 30 तथा एक व्यक्ति के खिलाफ बी एन एस 2023 के तहत धारा 132, 121,(1) 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल गोंदिया डिपो की बस क्रमांक एम एच 065- 885 2 के चालक घोटी निवासी मोहम्मद साहिद मो.शफी शेख यात्रियों को भरकर गोंदिया से तिल्ली मोहगांव के लिए रवाना होकर मोहगांव में यात्रियों को छोड़कर 35 से 40 यात्रीयो को बिठाकर गोंदिया की ओर आ रहा था, कि इसी दौरान पीछे से आ रही दोपहिया वाहन क्रमांक एम 35 ए जेड  0115 पर सवार विजेश चंपकलाल अग्रवाल व पीछे एक बैठे व्यक्ति ने साइट नहीं देने के कारण को लेकर मोटरसाइकिल बस के आगे खड़ी कर  बस को रोक दिया। वाहन चालक को गाली गलौज करते हुए बस ड्राइवर को बस से नीचे खींचकर मारपीट शुरू कर दी।  घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी बस चालक के साथ मारपीट कर उसे गाली गलौज दे रहा है।  पीड़ित बस चालक की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गोरेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।