गोंदिया शिवशाही बस हादसा: तीन माह पूर्व पुलिस मे पाई नौकरी, चार वर्ष पूर्व हुई थी पति की मौत,लेकिन शिवशाही बस हादसे ने यह खुशी भी छीन ली, मौके पर ही स्मिता की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गईबच्चे सहित बूढ़े सास ससुर हुए अनाथ

                     लोकशाही एक्सप्रेस 
गोंदिया:पुलिस में भर्ती होने के लिए कई युवा कड़ी मेहनत करते है और अभी कर ही रहे रहे हैं।  इसी तरह का प्रयास गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव की स्मिता सूर्यवंशी ने किया। चार वर्ष पूर्व पुलिस कर्मचारी पति की मौत हुई थी।इसी बीच तीन महीने पहले पुलिस में शामिल हुईं स्मिता सूर्यवंशी का परिवार खुशी से झूम उठा। हालांकि, सूर्यवंशी के परिवार की ये खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। महिला पुलिस अधिकारी स्मिता सूर्यवंशी की गोंदिया शिवशाही बस दुर्घटना में दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना से छोटा बच्चा व बूढ़े सास ससुर अनाथ हो गए।  
बता दे कि, गोंदिया के कोहमारा गोंदिया मार्ग पर डव्वा-खजरी गांव के पास  शिवशाही एसटीबस के भीषण  हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई. इसमें अर्जुनी मोरगांव की महिला पुलिस कांस्टेबल स्मिता सूर्यवंसी भी शामिल है। इस हादसे में मरने वाली स्मिता सूर्यवंशी के पति पुलिस विभाग में कार्यरत थे. बीमारी के कारण उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. सास-ससुर और एक छोटे बच्चे के साथ दर्दभरी जिंदगी गुजार रही थी कि इसी बीच स्मिता को घटना के तीन महीने पहले पुलिस मुख्यालय गोंदिया में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिल गई। अपने परिवार से मिलने के बाद स्मिता  29 नवंबर को अपनी नौकरी पर जाने के लिए अर्जुनी मोरगांव से साकोली गई।  और गोंदिया जाने के लिए शिवशाही बस  में सफर कर रही थी। इस दौरान डवा खजरी के बीच बस चालक की लापरवाही के चलते दुर्घटना हो गई। इस घटना मे 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई । जिसमें  स्मिता की भी मौके पर ही मौत हो गई। एक मा एक वर्ष पूर्व से दर्द भरी जिंदगी की राही और 3 मा से जिंदगी में खुशियां आ गई थी और अब फिर से स्मिता की दर्दनाक मौत हो जाने से घर की खुशियां हमेशा हमेशा के लिए छीन गई।   छोटे बच्चे का व बूढ़े सांस ससुर का सहारा बनी थी स्मिता अब इस दुनिया मे नही रही। इस दर्दनाक हादसे से पूरे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर छा गई।