विधानसभा चुनाव में महायुति एवं महाविकास आघाड़ी को बागियों की चुनौती का भारी सामना करना पड़ा है। पहले ही आमगांव-देवरी विस क्षेत्र में पार्टी द्वारा तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासन भंग करने की कार्रवाई भाजपा पार्टी द्वारा की जा चुकी है। जिसमे भाजपा के पूर्व जिप सभापति देवराज वड़गाये, भाजपा के पूर्व तहसील अध्यक्ष परसराम फुंडे , उपाध्यक्ष गणेश फरकुंडे व शंकरलाल मडावी को भाजपा पार्टी से निष्कासित किया गया था। इसी तरह का फिर एक मामला गोरेगांव मे सामने आया है। भाजपा पार्टी का अनुशासन भंग करने के मामले में गोरेगांव तहसील के भाजपा नेता कृषि उत्पन्ना बाजार समिति के उपसभापति तेजेंद्र रूपलाल हरिनखेड़े को भाजपा पार्टी से निष्कासित किया गया है। इस तरह का पत्र गोरेगांव भारतीय जनता पार्टी के तहसील अध्यक्ष संजय बारेवार ने जारी किया कर दिया है। निष्कासन का पत्र सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो चुका है। इस पत्र में कहा गया है कि तेजेंद्र रूपलाल हरिनखेड़े यह भाजपा के पदाधिकारी होकर उनके द्वारा भाजपा पार्टी का अनुशासन भंग करने का काम किया गया है। जिस वजह से तेजेंद्र हरिनखेड़े को भाजपा पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है । पत्र जारी होते ही गोरेगांव तहसील भाजपा के पदाधिकारी में चर्चा का विषय बन गया है ।
*निष्कासन की कोई जानकारी नहीं*
इस संदर्भ में भाजपा नेता , कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति तेजेंद्र हरिनखेडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मैंने किसी भी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से निष्कासन की जानकारी मिल रही है। लेकिन प्रत्यक्ष रूप में इस तरह का कोई पत्र मुझे दिया नहीं गया है । जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उस पत्र में 15 नवंबर 2024 की तारीख का उल्लेख किया गया है। इसके बावजूद भी अभी तक मुझे जानकारी नहीं दी गई । जो मेरे लिए समझ के परे हैं।
*निष्कासन का पत्र भेजा*
इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी गोरेगांव तहसील अध्यक्ष संजय बारेवार इनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निष्कासन का पत्र उनके व्हाट्सएप मोबाइल क्रमांक पर भेज दिया गया है ।जिसे उन्होंने देख भी लिया।