सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक राहंगडाले को दी गई विदाई:सभी की आंखें हुई नम, फूल माला देकर किया गया सम्मानित लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

                भरत घासले 
      लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत जिला परिषद शाला पिंडकेपार  में पदस्थापित शिक्षक डब्लू एच राहंगडाले सेवानिवृत होने पर शाला के प्रांगण मे मंगलवार 31 दिसंबर 2024 को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में  उपस्थित शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष, सरपंच, शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष, मुख्याध्यापक, शिक्षक, तथा मान्यवरों ने शिक्षक राहंगडाले  के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल तक जिला परिषद शाला पिंडकेपार  में एक आदर्श शिक्षक के रूप में कार्य किया है। कई सालों तक शाला में रहकर विद्यार्थियों को  शिक्षा दीक्षा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों पर चलकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इस दौरान उनके सेवानिवृत होने पर सभी भावुक होकर विद्यार्थियों की आंखें नम हो गई थी। आयोजित समारोह के पश्चात सभी विद्यार्थियों व उपस्थितो ने भोज का लाभ उठाया।
 *शिक्षक राहंगडाले के साथ कुछ यादगार पल* 
पिंडकेपार जिला परिषद शाला के शिक्षक राहंगडाले सिर्फ शिक्षक ही नहीं थे तो वे विभिन्न कार्य क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाते थे । उनके साथ कुछ यादगार पल हम उनके फोटो के साथ शेयर कर रहे हैं जो इस प्रकार है...         भरत घासले 9765416303