लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गोरेगांव की ओर से 24 जनवरी को गोरेगांव अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 111 दवा विक्रेताव रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जरूरतमंद ,गंभीर बीमार लोगों की जिंदगी बचाई जा सके ।
बता दे की गोरेगांव अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसका विधिवत उद्घाटन गोरेगांव नगर पंचायत के पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बरेवार ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएससी बैंक के संचालक रेखलाल टेंभरे ने की। इस अवसर पर प्रमुखता से डॉक्टर रुस्तम येडे, डाक्टर हितेश कुमार पारधी, डॉ देवेंद्र भगत, भावेश सोनेवाने ,राखी चौहान, नेहा कटरे, भोजवंता बिसेन, सतीश चौधरी आदि उपस्थित थे। इस दौरान उद्घाटन पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने जीवन काल में एक बार तो भी रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
संगठन के गोरेगांव के प्रमुख चंद्रशेखर बघेले ने बताया कि तहसील के 111 रक्तदाता व दवा विक्रेताओं ने रक्तदान किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए हमलोगों ने शिविर लगाकर स्वेच्छा से रक्तदान किया है। ताकि हमारा रक्त किसी भी जरूरतमंद को काम आ सके।
भरत घासले