सुप्रिया गणवीर सभापति, रामेश्वर महारवाडे उपसभापति के दौड़ मे लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव

     लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
गोरेगांव पंचायत समिति सभापति पद जनरल महिला आरक्षण घोषित होने से महिला पंचायत समिति सदस्यों ने सभापति पद के लिए इच्छा जताई है। पंचायत समिति सदस्य शीतल ताई बिसेन, नलिनी ताई सोनवाने, चित्रलेखा ताई चौधरी के बाद अब कुराडी पंचायत समिति सदस्य सुप्रिया गणवीर ने भी सभापति पद के लिए इच्छा जाहिर कर भारतीय जनता पार्टी के तहसील अध्यक्ष के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा है। वही दूसरी ओर उपसभापति पद के लिए गट नेता पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर महारवाडे को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 
बता दे कि, गोरेगांव पंचायत समिति सभापति पद के लिए आरक्षण 10 जनवरी को  निकाला गया । जिसमें सभापति पद सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित घोषित किया गया है। सभापति पद मुझे ही मिले इसके लिए भाजपा की महिला पंचायत समिति सदस्यों मे स्पर्धा शुरू हो गई हैं। गोरेगांव पंचायत समिति की राजनीति मे चर्चा थी कि  मुंडीपार पंचायत समिति सदस्य शीतल ताई बिसेन , नलिनी ताई सोनवाने, चित्रलेखा ताई चौधरी इन तीन सदस्यों मे से किसी एक को सभापति पद के लिए चुना जा सकता है। लेकिन जैसे जैसे सभापति पद के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीति के समीकरणों मे बदलाव देखने को मिल रहे है। बताया गया कि कुराडी पंचायत समिति की सदस्य सुप्रिया गणवीर ने भी सभापति पद के लिए इच्छा जाहिर करते हुए अपना प्रस्ताव तहसील अध्यक्ष के पास रख दिया है। जिसे देखते हुए सभापति पद का चुनाव रोमांचक मोड़ मे आ गया है। वही दूसरी ओर उपसभापति पद का भी चुनाव होने जा रहा है। उपसभापति पद के लिए पंचायत समिति के गट नेता पंस सदस्य रामेश्वर महारवाडे का नाम अग्र स्थान पर लिया जा रहा है। बताया गया कि, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर महारवाडे तेढ़ा पंचायत समिति से 1130 वोटो से चुनकर आए है। 10 वर्ष तक वे लगातार ग्राम पंचायत सदस्य व उपसरपंच पद पर विराजमान थे। इतना ही नहीं तो सेवा सहकारी संस्था मे संचालक तथा वर्तमान मे रामेश्वर महारवाडे ओबीसी आघाड़ी के तहसील अध्यक्ष पद पर है। उनका राजनीतिक अनुभव व उनके कार्य को देखते हुए उन्हें उपसभापति पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब देखना यह है कि 20 जनवरी को किसके गले मे सभापति, उपसभापति की माला पहनाई जाएगी। इस ओर सभी की नजरे लगी हुई है।