विवाह समारोह से वापस लौटते समय जंगल में रास्ता भटक गए और लुटेरों ने बंदूक की नोक पर नगद व आभूषण लूट कर फरार हो गए । घटना 21 व 22 जनवरी के मध्य रात्रि के दौरान गंगाजरी पुलिस थाना अंतर्गत जूनेवानी ग्राम में सामने आई है ।
इस मामले में तिरोड़ा निवासी गौरव निनावे नामक व्यापारी ने गंगाजरी पुलिस थाने में शिकायत की,पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संदर्भ में जानकारी दी जा रही की तिरोड़ा निवासी व्यापारी गौरव निनावे यह अपने मित्र आकाश नंदरधने के साथ दांडेगांव परिसर में स्थित पलाश रिसॉर्ट मैं आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गया था। विवाह समारोह से रात 12:00 बजे के दौरान कार से गांव लौटते समय जंगल में रास्ता भटक गया। इस दौरान जूनेवानी गांव के चौक मे रास्ता पूछने के लिए रूक गए। इसी बीच दुपहिया वाहन पर तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे।तो गौरव ने तिरोडा जाने का रास्ता पूछा तो एक युवक ने कहा कि पहले कार के दरवाजे का कांच नीचे करो । गौरव कांच नीचे किया तो तीन मे से एक युवक नेगौरव के मस्तक पर बंदूक तान दी। और नगद राशि व सोने की अंगूठियां जबरदस्ती से मांगने लगे। जिसपर गौरव ने देने से मना किया तो इनमें से एक युवक ने बंदूक की गोली हवा में चला दी। और 18 हजार रुपए नगद व 3 अंगुटियां, एक चांदी का कड़ा इस प्रकार कुल दो लाख 24 हजार 500 रुपए का माल लुट लिया। इतना ही नहीं तो आरोपियों ने धमकी दी कि यदि घटना की जानकारी पुलिस के दी तो जान से मार दिया जाएगा। इस तरह की धमकी देते हुए तीनों युवक मोटरसाइकिल पर वहां से भाग गए। उपरोक्त घटना की शिकायत गंगाजरी पुलिस थाने में की गई ।शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप विभागीय अधिकारी साहिल झरकर,गंगाजरी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक वर्मा तथा पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गए। जांच के दौरान घटनास्थल परिसर मे बंदूक की गोली का कवर पाया गया। पुलिस विभाग तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।