गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत कुराड़ी में एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया। घटना 15 जनवरी को सामने आई है । इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक का नाम पाथरी निवासी अभिषेक मुनेश्वर श्रीभद्रे उम्र 21 वर्ष बताया गया है। इस मामले मे तीन आरोपियों के खिलाफ गोरेगांव पुलिस थाने मे मामला दर्ज किया गया है।
गोरेगांव पुलिस ने जानकारी मे बताया कि, घायल युवक गोरेगांव तहसील के कुराड़ी (चौकीटोला फाटा) में अपने दोस्त हेमत राहंगडाले और आशु बिसेन के बीच विवाद सुलझाने गया था। इस दौरान
बोडुदा निवासी आशिक बिसेन, प्रिंस उके सिलेगांव ,शुभम भावे सिलेगांव ने शिकायतकर्ता से विवाद करते हुए पीठ में चाकू मारकर उसे जान से मारने की कोशिश की। सहायक पुलिस निरीक्षक मीरा त्र्यंबक द्वारा पुलिस स्टेशन गोरेगांव की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस थाने मे बी.एन.एस.2023 की धारा 109,3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है । भरत घासले