गोरेगांव नगरी के 80 अतिक्रमणकारी बने जमीन के मालिक पीएम आवास योजना से बनेंगे आशियाने विधायक राहंगडाले, पूर्व नगराध्यक्ष बारेवार के प्रयासों को मिली सफलता

        लोकशाही एक्सप्रेस गोरेगांव 
आबादी जमीन पर अतिक्रमण कर उधर निर्वाह करने वाले अतिक्रमणकारीयो को हजारों  फीट जमीन का अधिकार मिलने से वे अधिकृत जमीन के मालिक बन गए है।
 गोरेगांव नगर पंचायत के 80अतिक्रमणकारियों को उनका मलिकाना अधिकार मिलने से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए उनके खातों में पहली किश्त जमा की गई है। इसके लिए विधायक विजय रंहागडालें व पूर्व नगराध्यक्ष  इंजीनियर आशीष बारेवार ने अथक प्रयास कर अतिक्रमणकारियों को उनका अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बता दे की गोरेगांव नगर पंचायत होने के पूर्व से ही अर्थात 1992 से इंदिरा नगर,चंद्रपुर टोली परिसर में भूमिहीन परिवारों ने आबादी जमीन पर अतिक्रमण कर आवास निर्माण किए थे। लेकिन उन्हें मालिकाना अधिकार नहीं मिल रहा था। जिस वजह से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने  कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।जब यह बात पूर्व नगर अध्यक्ष इंजीनियर आशीष बारेवार को अवगत हुई तो उन्होंने विधायक विजय रंहागडाले से मिलकर उ आबादी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को उन को  मालिकाना अधिकार दिलाने की मांग रखी। तब से निरंतर विधायक विजय रंहागडाले अतिक्रमणकारियों  को उनके मालिकाना हक  दिलाने के लिए प्रयास करते रहे । आखिरकार उनके प्रयासों को सफलता मिली और गोरेगांव नगर पंचायत के 80 अतिक्रमण धारकों को अधिकृत रूप से मालिकाना अधिकार  मिल गया। विधायक विजय रंहागडाले व पूर्व नगर अध्यक्ष इंजीनियर आशीष बारेवार के हस्ते आयोजित एक कार्यक्रम में 80 अतिक्रमण धारकों को जमीन के पट्टे का वितरण किया गया ।इतना ही नहीं तो उपरोक्त सभी पट्टा धारकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए पहली किश्त जारी कर कार्यआदेश भी दे दिया गया । इस दौरान 
 मुख्य रूप से उपविभागीय अधिकारी पूजा गायकवाड़, तहसीलदार प्रज्ञा भोकरे, मुख्याधिकारी राहुल परिहार, पूर्व अध्यक्ष हीरालाल राहंगडाले, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र बिसेन, सावलराम मारबड़े, पूर्व ग्रुप. सदस्य अरविंद जैस्वाल, प्रशासकीय अधिकारी गायत्री तिडके आदि उपस्थित थे।