पिंडकेपार की माता रानी को पटले परिवार की ओर से सोने की नथ दान

  लोकशाही एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क 
गोरेगांव तहसील के पिंडकेपार ग्राम में दुर्गा चौक में स्थित माता दुर्गा जी का मंदिर है । जहां पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना की जा रही है।  इसी नवरात्रि के शुभ अवसर पर पशु वैद्यकीय अधिकारी कार्यालय में कार्यरत श्री माननीय राजकुमार भाऊलाल जी जी पटले परिवार की ओर से माता रानी को सोने की नथ भेंट दी गई । पूजा अर्चना के साथ माता रानी को नथ लगाई गई । इस अवसर पर ग्राम के भक्तजन उपस्थित थे
बता दे कि,माता रानी अपने भक्तों के सारे दुख दूर कर देती हैं। माता की कृपा से जीवन धन-धान्य से भर जाता है। चैत्र नवरात्रि में माता रानी की पूजा और व्रत के साथ-साथ दान करने का भी महत्व है। मान्यता है कि जो भी नवरात्रि में दान करता है, उसके जीवन में खुशहाली बनी रहती है।